देहरादून, मई 30 -- चकराता रोड पर स्थानीय व्यापारियों और नवयुवकों ने गुरु अर्जुन देव की याद में छबील का आयोजन किया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने शिरकत की और आम राहगीरों को मीठा शरबत और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर अशोक वर्मा ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी के उपकार अवर्णनीय हैं। गुरु साहिब ने चुनौतियों को परास्त किया और सिख पंथ को नई दिशा दी। गुरु जी का जीवन मानव सभ्यता के लिए अमूल्य धरोहर है, वर्मा ने गुरु जी के बलिदान और शिक्षाओं को याद किया। इस अवसर पर अमित कपूर, पार्षद संतोख नागपाल, इंद्रजीत सिंह भाटिया, संजीव विरमानी, सुशील विरमानी, अक्षय सिंह, सुरजीत सिंह, अनमोल सिंह, नरेश काला, सुदेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...