विकासनगर, जून 24 -- सोमवार देर रात से चकराता में शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार दोपहर तक जारी रहा। बारिश के चलते स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी हुई। तापमान गिरने से मौसम भी सुहावना हो गया। बारिश के कारण चकराता का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार पूरा दिन चकराता में बादल और कोहरा छाया रहा। दिन में कुछ देर धूप निकली, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा कोहरा घिर आया। सोमवार देर शाम से हल्की बूंदाबांदी होती रही व आधी रात बाद बारिश शुरू हो गई जो लगातार मंगलवार दोपहर बाद तक जारी रही। सुबह से ही बारिश होने के कारण चकराता आए पर्यटक सुबह घूमने नहीं जा पाए। दोपहर में बारिश थमने के बाद उन्होंने पर्यटन स्थलों का रुख किया। वहीं सुबह बारिश के कारण बाजार में भी व्यापार मंदा रहा।

हिंदी हिन्दुस्...