विकासनगर, नवम्बर 3 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पेंशनरों के हित में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निदेशक कोषागार, पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड देहरादून के निर्देशों के क्रम में उप कोषागार चकराता द्वारा चार नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविर सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान पेंशनरों को विभिन्न विषयों पर जानकारी, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की जाएगी। चार नवंबर को पेंशन संबंधी गतिविधियों के शुभारंभ के साथ पेंशन जागरूकता कार्यक्रम आरंभ होगा। छह नवंबर को पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने की प्रक्रिया पर जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। सात नवंबर को पेंशनरों को आयकर नियमों, राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, स्वास्थ्य विभा...