विकासनगर, मार्च 9 -- चकराता-कालसी मार्ग के छावनी क्षेत्र में आने वाले हिस्से पर सड़क किनारे जमे मलबे से नाले चोक होने से पानी सीधा सड़क पर बह रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। राहगीरों को भी आने जाने में समस्या हो रही है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कई जगह सड़क किनारे मलबा जम जाने से छावनी बाजार के निकासी नाले के स्कबर बंद हो गए हैं, जिसके चलते दूषित जल की निकासी नहीं हो रही है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कैंट कार्यालय के समीप, बस स्टैंड के पास, मंगरोली बैंड के पास व कैंट इंटर कॉलेज के पास नालों के गंदे पानी की निकासी नहीं होने से पानी मोटर मार्ग पर एकत्रित हो रहा है। जिससे मोटर मार्ग खराब होने के साथ-साथ मोटर मार्ग पर गंदे पानी के छींटे राहगीरों पर पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस मलबे को हटाने की मांग की है। सम्पर्क करने ...