विकासनगर, नवम्बर 5 -- चकराता,संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व को चकराता में धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व के मौके पर बुधवार को छावनी क्षेत्र में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इससे पूर्व गुरुद्वारों में भव्य कीर्तन दरबार और लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगत ने गुरु महाराज के समक्ष माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा एमईएस लाइन में निष्काम सेवा के लिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल, मेजर भवनीत सिंह व कैप्टन बलार सिंह को प्रबंधन कमेटी की ओर से सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा एमईएस लाइन से बुधवार दोपहर एक बजे अरदास के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारो की अगुवाई में फूलों से सजी सुंदर पालकी में विराजमान कर नगर कीर्तन की शुरुआत की गई। श्रद्धालुओं ने गुरुवाण...