विकासनगर, अप्रैल 26 -- रिखनाड़ रेंज के बुरास्टी गांव के पास जंगल मे शनिवार सुबह करीब तीन बजे किसी ने जगह-जगह आग लगा दी। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण, वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद आग पर काबू पाया। शनिवार सुबह बुरास्टी गांव के समीप कुछ शरारती तत्वों ने जंगल मे आग लगा दी। वन विभाग और लोगों ने घंटों पर आगे पर काबू पाया। शाम के समय एक बार फिर से आग भड़क गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण और वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को खबऊ गांव में शादी कार्यक्रम में बुरास्टी गांव से कुछ युवक आए हुए थे। आरोप है कि शादी में नशा करने के बाद युवकों ने गांव से लौटते वक्त जंगल में आग लगा दी। जंगल में आग लगते देख ग्रामीण विक्की चौहान, विपिन चौहान, हिम...