विकासनगर, अप्रैल 22 -- क्वांसी ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका अधिकतर समय पेयजल की व्यवस्था करने में बर्बाद हो रहा है। इससे घरेलू कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पेयजल की उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। क्वांसी ब्लॉक के क्वांसी, सैजाड़, सणोऊ और जोगियो में वैसे तो हर साल लोग पेयजल किल्लत झेलते हैं। कारण गर्मी शुरू होते ही प्राकृतिक जलस्रोत सूख जाते हैं। इस साल अभी से जलस्रोतों में पानी सूखने लगा है, जिससे लोगों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के अधिकतर गांव जल जीवन मिशन योजना से वंचित हैं। आज भी लोग प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर हैं। कुछ सालों से गर्मी शुरू होते ही जलस्रोतों में पानी कम हो जाता है...