विकासनगर, फरवरी 20 -- चकराता, संवाददाता। चकराता की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को बर्फबारी हुई। फरवरी के तीसरे सप्ताह में अच्छी बर्फबारी होने से किसानों, बागवानों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिले नजर आए। गुरुवार देर रात से बदले मौसम के मिजाज के बाद चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। चकराता में भी पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश और बर्फ के हल्के फोहे गिरते रहे, लेकिन बर्फ जमी नहीं। बर्फबारी होने के बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार तड़के चार बजे शुरू हुए हिमपात से चकराता की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। सुबह चार बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आसमान से बर्फ के फोहे गिरते रहे। बर्फबारी के साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई है, इससे किसानों को काफी राहत मिली है। क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों लोखंडी, मोयला टॉप, कोटी, कनासर, दे...