विकासनगर, जून 14 -- छावनी परिषद चकराता के नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रिगेडियर धीरज थापा ने शनिवार सुबह पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि चकराता का विकास और चकराता को सुंदर बनाना उनका ध्येय रहेगा। शनिवार सुबह कार्यालय पहुंचे ब्रिगेडियर थापा का स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिसके बाद छावनी कार्यालय स्थित शहीद केसरी चंद सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने उन्हें छावनी परिषद के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद मनोनीत सदस्य अनिल चांदना व समस्त स्टाफ ने नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह खुद एक पहाड़ी शहर दार्जलिंग से ताल्लुक रखते हैं और पहाड़ की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं। कहा कि उनका ध्येय चकराता का समुचित विकास करना और चकराता को सुंदर बनाना है। कहा क...