रुद्रपुर, मई 29 -- खटीमा। गुलदार ने बीते रविवार की देर रात बंदा चकरपुर निवासी साध्या चंद पुत्री स्व. नरी चंद की गोशाला में तीन बकरियों को मार दिया। इसके बाद से गांव में गुलदार ही दहशत है। इस मामले में गुरुवार को लोग एडीएम से मिले। गुलदार को पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार के डर से लोग रात को घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे ळैं। दिन में जंगल जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने बकरियां मारने के मामले में मुआवजे की मांग की है। वहीं जंगली जानवरों से ग्रामीणों के बचाव की बात भी की। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित की शासन स्तर से जो भी मदद होगी वह की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...