सीतामढ़ी, मार्च 19 -- सुरसंड। स्थानीय बाईपास चौक के निकट एसबीआई की शाखा से मंगलवार को 49 हजार रुपये की निकासी कर ला रहे एक व्यक्ति को झांसा देकर रुपयो उड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रघरपुरा गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी नंदलाल राम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाता से 49 हजार रुपये की निकासी करने गया। बैंक में पहले से मौजूद एक युवक ने उसको तीन लाख रुपया रखा कहकर एक थैली दिया। बताया कि वह यह पैसा बैंक में जमा कराने आया है। उसने बदले में नंदलाल से 49 हजार रुपया ले लिया। इस दौरान बैंक में ही मौजूद उस ठग के दूसरे साथी ने अनजान व्यक्ति बनकर उसे अपना चार हजार रुपया भी दिया। इसके बाद ठग के साथी और नंदलाल ने कथित रुप से मिले तीन लाख रुपया को आपस में बांटने की बात कहकर बैंक से अपने घर चला गया। घर पर जाकर जब नंदलाल ने रुपया की ...