मिर्जापुर, मई 17 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अटल चौराहे के पास एक वृद्ध महिला को चकमा देकर चेन छीनकर उचक्के फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव निवासी जर्दा देवी अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। मायके जाने के लिए विंध्याचल के अटल चौराहा के पास वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी तीन युवक मौके पर पहुंचे और महिला के पैर के पास आभूषण गिरा होने की बात कही। उसके बाद नकली आभूषण उठाकर महिला से गले में पहनी सोने की चेन से मिलान करने को कहा। महिला लालच में पड़ गई और सोने की चेन से आभूषण का मिलान करने लगी। उसी दौरान तीनों उचक्के महिला के हाथ से चेन छीनकर भाग निकले। जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक तीनों युवक फरार हो गए। घटना की जान...