सीतापुर, सितम्बर 23 -- सीतापुर, संवाददाता। पेशी पर जा रहा एक बंदी हाथ छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जिससे न्यायालय परिसर में हड़ंकप मच गया। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाया, लेकिन गेट पार कर भाग गया। हालांकि लोगों की मदद से बंदी को पकड़ लिया गया। जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। सकरन थाना़क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी प्रदीप छेड़खानी के आरोप में जेल में निरूद्ध था। सोमवार को उसे पेशी पर लाया गया। सेशन लाकअप से निकलने पर वह चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। कचहरी परिसर से बंदी के भाग निकलने पर हड़कंप मच गया। उस पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है। पुलिकर्मियों ने उसे दौड़ाया। मेन गेट पार करने पर बंदी को अग्रसेन पार्क के पास से लोगों ने पकड़ा। जिसे पुलिसकर्मियों ने वापस सेशन लाॅकअप में बंद कर दिया। बातचीत में मानसिक दबाव की वजह से पेशी ...