अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- अम्बेडकरनगर। बसखारी नगर पंचायत में भू-माफिया ने चकमार्ग व नाली की जमीन भी बेच दिया। अब इस चकमार्ग व नाली पर पीलर लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। शिकायतकर्ता जावेद अहमद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया लेकिन एक साल बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। यह चकमार्ग शिकायतकर्ता के चक से जुड़ा हुआ है। चकमार्ग पर अतिक्रमण होने से वह अपने चक तक नहीं पहुंच पा रहा है। आरोप है कि शिकायती पत्र पर लेखपाल व कानून गो मनमानी रिपोर्ट लगा देते हैं, जिससे भू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...