अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रग्घुपुर निवासी इन्द्रजीत यादव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर चकमार्ग, खलिहान व खाद गड्ढे से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। कहा कि दबंगों ने खलिहान व खाद गड्ढे पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है तथा उसमें स्थित पांच पेड़ों का काट कर बेच दिया। वर्तमान में दबंग लोग चकमार्ग पर निर्माण कर रहे हैं। जबकि यह चकमार्ग पंचायत भवन से जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...