गंगापार, सितम्बर 1 -- क्षेत्र के भमोखर गांव में चकमार्ग पर दबंगों द्वारा कब्जा जमाए जाने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। ग्रामीण वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी करछना को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि 13 अगस्त तक चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। बावजूद इसके प्रशासन ने केवल कागजी कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर जाकर जांच जरूर की, लेकिन दबंगों से जमीन खाली कराने का साहस नहीं दिखा पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...