बदायूं, अप्रैल 10 -- ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के गांव सिठौलिया पुख्ता के ग्रामीणों ने डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि उनके गांव के रकबे में स्थित चकमार्ग को खेत वालों ने काट कर अपने खेतों में मिला लिया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र पर हरी सिंह, मूलचंद्र, खुशीराम, महेन्द्र सिंह, सत्यवीर आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...