गंगापार, जनवरी 27 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को तहसील बारा मुख्यालय पर एसडीएम बारा के आदेश से चक मार्ग पर उठाए गए दीवार का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि बारा खास में भूमि संख्या 208 चक मार्ग दर्ज है। इस भूमि पर गांव के ही चंद्रसेन बिंद ने कब्जा कर दीवार बना लिया था। इसकी लिखित शिकायत आने पर जांच कराई गई। जांच आख्या के अनुसार कब्जा की पुष्टि हुई है। मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से दीवार को ध्वस्त करा दिया गया है। इस मौके पर आर आई परमात्मा पांडे , हल्का लेखपाल हीरालाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...