गंगापार, नवम्बर 11 -- कोड़ापुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर के अधिकांश गांवों में सरकारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा लगातार अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है शिकायत के बावजूद फूलपुर की राजस्व टीम पर आँखें मूंदे बैठी है जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। आरोप है कि कोड़ापुर गांव में सरकारी चकमार्ग पर अवैध कब्जा भूमाफिया कर रहे हैं। इसकी शिकायत लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व एसडीएम से फोटो व वीडियो के साथ किए जाने के बावजूद कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस संबंध में एसडीएम फूलपुर से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल नहीं उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...