बदायूं, मई 21 -- ग्राम पंचायत ओरछी की ग्राम प्रधान ने चकमार्ग को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की शिकायत मुख्यमंत्री स्तर पर पोर्टल के माध्यम से की है। ग्राम पंचायत ओरछी में कुछ दबंग विकास कार्य में रोड़ा बन रहे हैं। आसफपुर ओरछी मार्ग के किनारे चकमार्ग पर मनरेगा द्वारा मिट्टी कार्य का प्रस्ताव है। प्रस्तावित चकमार्ग पर शराब के ठेके के सामने कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। अब अतिक्रमण कारी कब्ज़ा नहीं हटा रहे हैं, जिसके चलते चकमार्ग पर मिट्टी कार्य नहीं हो पा रहा है, प्रधान रुकसाना ने इसकी शिकायत की है। कहना है कि राजस्व टीम चकमार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवा रही है। जबकि इसकी शिकायत समाधान दिवस में भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...