मऊ, सितम्बर 30 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी बीरा बाबा गेट से दलित बस्ती दुबारी दक्षिण भाग से होते हुए पालपुरा दुबारी जाने के लिए चकबंदी के दौरान चकमार्ग का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने दुबारी बाजार में आए दिन लग रहे जाम और भारी वाहनों के आने में हो रही परेशानी से निजता के लिए चकमार्ग को चौड़ाकर बाईपास बनाने की मांग उठाई है। सोमवार को लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। दुबारी बाजार में घनी आबादी और सकरी गलियों के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों का कहना है कि यदि यह मार्ग चौड़ा होकर बाईपास के रूप में विकसित हो जाता है तो न केवल ट्रैफिक समस्या समाप्त होगी बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। चकबंदी में इस मार्ग के पूर्वी हिस्से से 15 कड़ी का चकमार्ग निकाला गया है। जो ...