सीतापुर, जुलाई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। सिधौली तहसील क्षेत्र में दबंगों द्वारा लंबे समय से चकमार्ग पर कब्जे को बुधवार को मुक्त कराया गया। अवैध कब्जों पर सख्त एसडीएम सिधौली राखी वर्मा द्वारा गठित राजस्व व कमलापुर पुलिस टीम ने चकमार्ग पर अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा कर चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया।एसडीएम ने फीडबैक में शिकायतकर्ता की असंतुष्टि पर आईजीआरएस का स्वयं संज्ञान लिया था। कमलापुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में चकमार्ग की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर उस पर गन्ने की फसल बोई गई थी। चकमार्ग पर अवैध कब्जे को लेकर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी। एसडीएम राखी वर्मा द्वारा तहसील समाधान दिवस व आईजीआरएस निस्तारण का समय-समय पर फीड बैक लिया जाता रहा है। इसी क्रम में फीड बैक में शिकायतकर्ता द्वारा असंतुष्टि जताई गई। एसडीएम राखी वर्मा द...