बदायूं, दिसम्बर 13 -- बिसौली, संवाददाता। तहसील परिसर में चकबंदी लेखपाल एक किसान से एक हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहा था। इसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने से सरकार और विभाग की छवि धूमिल हो रही है। लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टी हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। वायरल वीडियो में नगर के मोहल्ला कौआ टोला निवासी अरशद इंतखाब लेने के लिए चकबंदी लेखपाल को एक हजार रुपये देता हुआ दिखाई दे रहा है। अरशद ने बाक़ायदा जेब से एक हजार रुपये निकाले और लेखपाल ने बिना किसी झिझक के जेब में रख लिए। पास खड़े एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अरशद ने बताया कि लेखपाल द्वारा इंतखाब लेने के एवज में दो हजार रुपये मांगे गए थे, जिसमें से एक हजार पहले द...