देवरिया, जून 15 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व बकाया की वसूली को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। बड़े बकायेदारों की सूची तहसील के दीवार पर लगाने के साथ ही वसूली की जा रही है। कई गांवों में चकबंदी होने के चलते वसूली की प्रक्रिया या कुर्की की कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है। चकरा गोसाई गांव भी चकबंदी के अधीन होने के चलते यहां भी न तो कुर्की की कार्रवाई हो पा रही है और न ही अन्य कार्रवाई ही हो पा रही है। तहसीलदार अलका सिंह ने बताया कि कई बड़े बकायेदारों को नोटिस दी गई है। चकरा गांव में चकबंदी होने के चलते बड़े बकायेदार गणेश गिरि से 4.52 हजार रुपये की वसूली नहीं हो पा रही है। जबकि 23 जनवरी को ही उनकी कुर्की करने का आदेश दिया गया है। इस मामले में सीओ चकबंदी को कुर्क आदेश को खतौनी में अनुपालन करने के लिए लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...