अमरोहा, मार्च 18 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग में वादों का निस्तारण, चकबंदी योजना का पुष्टिकरण, अभिलेखों का मिलान समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की। कार्यों से असंतुष्ट डीएम ने सुधार की चेतावनी दी। कहा कि चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी रुचि लेकर कार्य करें। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चकबंदी का कोई भी कार्य हो, उसमें उचित निर्णय समय से लें। प्रत्येक धारा और प्रत्येक गांव का जो लक्ष्य दिया गया है व समय सीमा निर्धारित की गई है, उस समय सीमा तक कार्य हो जाए। पुराने मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराया जाए। तीन साल से पुराने मुकदमे कोई भी लंबित न रहें। कहा कि चकबंदी संबंधी मामलों में प्राथमिकता के साथ ग्रामीण मीटिंग करके हल निकालें। कोई भी गलत कार्य न करें, मानकों का ध्यान रखें। निर्देशित...