महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बीते वर्षों में बाढ़ की विभीषिका झेल चुके बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग तटबंधों को देखकर फिर से चिंता में पड़ गए हैं। बंधों व तटबंधों की खस्ता हालत देख लोगों को फिर डर सता रहा कि यदि समय रहे इसे मजबूत नहीं किया गया तो बाढ़ आने पर खतरा हो सकता है। हालांकि कि डीएम संतोष कुमार शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक अल्टीमेटम दे दिया है कि तटबंध टूटे तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। नौतनवा क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी में बारिश के सीजन में जब भी अधिक पानी आ जाता है तो रोहिन नदी तबाही मचाती है। नदी से तबाही का मंजर सोचकर ही ग्राम पंचायत चकदह के ग्रामीणों की रूह कांप जाती है। वर्ष 2022 की भीषण बाढ ने नौतनवा ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के 22 मजरों को मेरूंड कर दिया था। वर्तमान में रेनकट व रैनकट...