बस्ती, अगस्त 13 -- बस्ती। जिले के 11 ब्लॉकों और शहरी क्षेत्र में मंगलवार को भी फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चला। कार्यक्रम के तहत टीम घर-घर पहुंची और अपने सामने लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई। यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सचिन चौरसिया की अगुवाई में शहर के चइयाबारी मोहल्ले में अभियान चलाया गया। टीम ने घरों पर पहुंचकर लोगों को दवा खिलाई। मलेरिया इंस्पेक्टर ज्योति सिंह भी मौजूद रहीं। डीएमओ राजेश चौबे ने बताया कि 11 ब्लॉक और शहर में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चल रहा है। 21.75 लाख को दवा खिलाई जानी है। लोगों को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक दवा सेवन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...