हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में विशेष सफाई अभियान चला रहा है। वहीं कुछ लोग सड़क पर कूड़ा फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। गुरुवार सुबह चंबल पुल के पास अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी से कूड़ा खुले में फेंक दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि शहर को साफ रखने में लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। खुले में कूड़ा फेंकने वाले की जांच की जा रही है। इसके लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...