आगरा, जुलाई 20 -- चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही वहां स्टीमर संचालन रोक दिया गया है। रविवार को घाट पर कांवड़िए और अन्य यात्री परेशान रहे। मध्य प्रदेश व राजस्थान में भारी बारिश के बाद कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से रविवार को चंबल का जलस्तर चार मीटर बढ़कर 123 मीटर पर पहुंच गया। जबकि शनिवार शाम को यह जलस्तर 119 मीटर था। इस कारण पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन रोक दिया गया। दिन भर कांवड़ियों र अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रविवार दोपहर एसडीएम बाह हेमंत कुमार व एसीपी पिनाहट वीरेंद्र दुबे चंबल नदी घाट पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम गांव उमरैठा पुरा भी पहुंचे। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा। इधर एसीपी वीरेंद्र दुबे व प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार ने पिनाहट घाट चंबल नदी पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्...