हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने चंबलपुल के पास लगाई जा रही अवैध हाटबाजार पर रोक लगा दी है। इसके लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बाजार का संचालन कर रहे लोगों को नोटिस जारी किया है। वहीं शुक्रवार को निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर लगाई जा रही दुकानों को बंद कराया। नगर निगम क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर हाटबाजार का संचालन किया जाता है। चंबलपुल के पास बिना निगम की अनुमति के बाजार लगाए जाने की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने इसे बंद करने का नोटिस जारी किया है। नगर आयुक्त ने बताया कि बिना अनुमति के बाजार लगाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...