पूर्णिया, अगस्त 31 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के दुर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। अंतर जिला स्तर के कलाकारों ने भक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, केनगर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज, जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, नगर पंचायत चम्पानगर की मुख्य पार्षद मधु देवी, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार मेहता, मित्रा एग्री बायोजिन इंडिया के एरिया मैनेजर पंकज सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम ने किया। ...