हरिद्वार, अगस्त 10 -- रानीपुर कोतवाली पुलिस ने महज कुछ घंटों में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, गैस सिलेंडर, चार बंडल बिजली के तार और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिवालिक नगर क्षेत्र से आरोपियों-विकास उर्फ डीके उम्र 28 और राजू कुमार उम्र 22 गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। दोनों के खिलाफ सिडकुल और रानीपुर थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी समेत पुलिस के पांच सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...