कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। पर्यावरण विकास संस्थान ने गुरुवार को गोल चौराहा स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर पुण्यतिथि मनाई। प्रतिमा को गंगाजल और दूध से अभिषेक और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा हुई। संयोजक राकेंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि आजाद ने विद्यार्थी जीवन से ही देश को आजाद कराने का संकल्प ले लिया था। भूपेश अवस्थी ने कहा कि आज के युवाओं को आजाद से प्रेरणा लेकर शोषण रहित समाज की स्थापना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में विधायक नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक भूधर मिश्रा, विजय नारायण शुक्ला, उमेश शुक्ला, श्याम देव सिंह, अनिल त्रिपाठी, सुभाष पाल, तिलक चंद्र कुरील, संदीप साहू, दिलीप सिंह बागी, मनोज दुबे, विजय अग्रवाल, हर्षित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...