विकासनगर, जुलाई 23 -- पछुवादून में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पौधरोपण करने से लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षण संस्थानों में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं का वर्णन किया गया। पछुवादून विकास मंच ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्खनवाला में चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद मंच कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म भवर गांव आजाद नगर में एक ब्राह्मण परिवार में 23 जुलाई सन 1906 को हुआ था। 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को बल देते हुए उन्...