सहारनपुर, जुलाई 24 -- देवबंद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण स्थित हनुमंत धाम में ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा क्रांतिकारी शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एड. संदीप शर्मा ने कहा कि पंडित चंद्रशेखर आजाद हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। विनय पंडित ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मारकर अपनी शहादत दी थी। रोहित कौशिक ने कहा कि भारत को आजाद कराने के लिए चंद्रशेखर आजाद समेत कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। इस दौरान शुभम वत्स और शुभम त्यागी ने आद...