रांची, जुलाई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, झारखंड प्रदेश कमेटी की पहली बैठक रविवार को किशोरगंज काली मंदिर गली में हुई। इसमें समाज के उत्थान का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज की सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि जो समाज अपना इतिहास नहीं जानता, वह कभी इतिहास नहीं बना सकता। उन्होंने समाज के लोगों से मनोबल ऊंचा रखने और समाज के प्रति समर्पण की भावना रखने का आग्रह किया। बैठक में संगठन विस्तार, जिला स्तर पर चुनाव नहीं होने तक जिला प्रभारी नियुक्त करने और सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार करने के लिए अध्यक्ष और महामंत्री आपसी समन्वय से काम करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम वर्मा, प्रदेश महामंत्री राहुल चंद्रवंशी...