भागलपुर, अक्टूबर 6 -- समाज के उत्थान के लिए एकता आवश्यक है। इसके लिए चंद्रवंशी समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर अपनी भागीदारी दिखानी होगी। उक्त बातें प्रखंड के कुमैठा पंचायत स्थित एक निजी होटल में सुल्तानगंज विधानसभा स्तरीय चन्द्रवंशी मिलन समारोह के दौरान बतौर अतिथि पहुंचे कहलगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए सभी चंद्रवंशियों को एक होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम में आए अतिथियों का अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक सहित राजनीतिक पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए समाज के उत्थान के मुद्दे पर चर्चा करते हुए गहन विचार विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...