बेगुसराय, जुलाई 16 -- गढ़पुरा। मालीपुर पंचायत के मोरतर गांव में चंद्रभागा नदी पर दो करोड़ के लागत से पुल निर्माण किया जाना है। इसका शिलान्यास बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने मंगलवार की शाम को किया। इस पुल के निर्माण हो जाने से इस इलाके में आवागमन आसान हो जाएगा। इससे किसानों के अनाज, सब्जी आदि मंडी तक सुगमता से ले जाया जा सकता है। इससे बच्चों को शिक्षा का अवसर भी बढ़ेंगे। यह गढ़़पुरा प्रखंड और छौड़ाही प्रखंड को जोड़ने का काम करेगा। इससे दोनों प्रखंड के लोगों को बहुत सहूलियत होगी। इसके लिए गढ़पुरा प्रखंड की मालीपुर पंचायत के मोरतर के लोगों की मांग वर्षों से हो रही थी। इस मौके पर सीपीआई अंचल मंत्री राम किशोर प्रसाद, सीपीआई शाखा मंत्री पवन कुमार राम, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सहनी, सुनील कुमार राय, जितेंद्र राय, अशोक सिंह, रामभरोस पासवान, पंकज प...