बोकारो, अक्टूबर 9 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार की रात बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो गांव के निकट हाई वोल्टेज बिजली के टावर में लटके मिले शव की पहचान कर ली गई है। मृतक का नाम दलवीर सिंह (65 वर्ष) बताया गया है जो चंद्रपुरा डीवीसी के दार्जिलिंग कॉलोनी क्वार्टर नंबर एच-70 का रहने वाला था। बुधवार को बोकारो के मर्चरी से शव लाकर परिजनों ने दामोदर किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार वालों के अनुसार दुर्गा पूजा के दूसरे दिन 3 अक्तूबर को घर में आपसी कहासुनी के बाद वे निकल गए थे। वे कहां गए इसका पता किसी को भी नहीं चल सका। इसके बाद पुत्र निशान सिंह ने चंद्रपुरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। काफी खोज के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका था। इस बीच मंगलवार को परिवार वालों को सूचना मिली कि बीते शुक्रवार को एक अधेड़ सरदार जी का बिजल...