बोकारो, अक्टूबर 10 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के झरनाडीह निवासी रामकृष्णा का 15 वर्षीय लापता पुत्र निशांत यूपी के मऊ में मिला। परिजन वहां से उसे सड़क मार्ग से यहां ले आए हैं। बीते सोमवार की शाम वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी मां स्वीटी गुप्ता ने चंद्रपुरा थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया है कि वह रेल मार्ग से मऊ चला गया था। मोबाइल फोन के जरिए उसका पता चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...