बोकारो, नवम्बर 12 -- चंद्रपुरा। डीवीसी क्षेत्र के विस्थापितों व बेरोजगारों को उनका हक दिलाने के लिए 3 दिसंबर को ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। इसकी तैयारी में विस्थापित व प्रभावित संघर्ष समिति लगी है। विस्थापित नेता मो फखरूद्दीन ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने हमेशा ही यहां के विस्थापितों की उपेक्षा की है। जिनकी जमीन पर पावर प्लांट बना वे दर दर की ठोकर खा रहे हैं। उनको हक दिलाने के लिए समिति अंतिम समय तक लड़ेगी। प्रबंधन को यहां के नए प्लांट के निर्माण में विस्थापितों को रोजगार देना होगा। प्रदर्शन को लेकर गांवों में तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...