बोकारो, अक्टूबर 8 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन से ड्यूटी पूरी कर अपने आवास जा रहे सहायक लोको पायलट सुजीत कुमार के साथ मारपीट की गई तथा छिनतई की कोशिश की गई। यह घटना रात करीब 11.30 बजे स्टेशन रोड देवी होंडा बाइक शोरूम के समीप घटी। इस संबंध में भुक्तभोगी ने चंद्रपुरा थाना को लिखित सूचना दी है। बताया कि जब वे रात में स्टेशन से लौट रहे थे तभी शोरूम के समीप में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनको रोका तथा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पॉकेट से रकम, मोबाइल, परिचय पत्र आदि छिनने का प्रयास किया। वे किसी तरह जान बचाकर भागे। चंद्रपुरा में काम करने वाले सभी लोको पायलट ने इस घटना की निंदा की है तथा पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...