बोकारो, अगस्त 3 -- दामोदा। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से दुग्दा अतिथि भवन में दुगदा क्षेत्र वासियों ने संयुक्त हस्ताक्षर मांग पत्र सौंपते हुए ट्रेन संख्या 18639 और 18640 रांची-आरा ट्रेन का चंद्रपुरा जंक्शन पर ठहराव की मांग की है। कहा कि चंद्रपुरा जंक्शन के अगल-बगल फुसरो, भण्डारीदह, दुग्दा, चंद्रपुरा, दामोदा तथा माटीगढ़ा व बाघमारा क्षेत्र में बहुतायात संख्या में उत्तर बिहार के लोग निवास करते हैं। उत्तर बिहार जाने वाली एकमात्र आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चंद्रपुरा जंक्शन में नहीं है। जिस कारण लंबी दूरी तय कर गोमो जंक्शन जाकर ट्रेन को पकड़ना पड़ता है। सांसद ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे। रांची-आरा ट्रेन का चंद्रपुरा जंक्शन पर ठहराव अवश्य ...