बोकारो, अक्टूबर 5 -- चंद्रपुरा। दुर्गा पूजा के अवसर पर शुक्रवार की रात स्टेशन बाजार दुर्गा पूजा समिति एवं डीवीसी कॉलोनी के आदि पल्ली पूजा समिति द्वारा माता जागरण का आयोजन पूजा पंडाल में किया गया। गायक व गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक माता गीत गाए और चंद्रपुरा वासियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। जागरण का यह आयोजन देर रात तक चला। आयोजन में रेलवे बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज प्रकाश शर्मा मुन्ना, प्रदीप महतो, सजल बोस, विकास सिंह, नरेश ठाकुर व पिंटू जबकि आदि पल्ली के रूपलाल गोप व मेघलाल गोप सहित पूजा समिति के सदस्यों का योगदान रहा। इधर, शनिवार को चंद्रपुरा स्टेशन बाजार पूजा समिति व आदि पल्ली की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। पूजा समिति सहित शहर वासियों ने इसमें भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...