बोकारो, फरवरी 7 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के कुरुंबा पंचायत के बांधडीह बस्ती व रटारी गांव के 15 लोग हज के लिए रवाना हो गए। इस टीम में शहीदा खातून, हुसैन अली, यासीन अंसारी, मंजूर अंसारी, सिराज अंसारी आदि शामिल हैं। कुरुंबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू महथा, पूर्व मुखिया जगरनाथ महतो, नईम अंसारी, इकबाल अंसारी व अख्तर अली सहित ग्रामीणों ने सभी का स्वागत फूल माला पहनाकर किया तथा उन सबों के लिए दुआएं की। रटारी मस्जिद से जुलूस के साथ सभी को चंद्रपुरा स्टेशन तक छोड़ा गया जहा से वे सभी रांची के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...