बोकारो, अगस्त 5 -- चंद्रपुरा। सावन की अंतिम सोमवारी को विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के ग्रामीण इलाके के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चंद्रपुरा स्टेशन बाजार स्थित श्री संपूर्णानंद शिव मंदिर इलाके के लोग गाजे-बाजे के साथ दामोदर नदी गए और वहां से जल उठाकर मंदिर में बाबा भोले पर चढ़ाया। घटियारी गांव के ग्रामीण भी सैकड़ों की तादाद में दामोदर नदी से जल उठाकर गांव के शिव मंदिर में जलार्पण किया। चंद्रपुरा के डीवीसी कालोनी स्थित श्री श्री चंद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर, झरनाडीह मंदिर, थाना मंदिर, तेलो महादेव गाढ़ा, दुगदा, तारानारी आदि में भी शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...