बोकारो, जून 20 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड/एफपीओ की पहली आम सभा/बैठक 21 जून को चंद्रपुरा के विकास सिनेमा हाल में सुबह दस बजे से होगी। एफपीओ के अध्यक्ष विनोद प्रताप सिन्हा व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार महतो ने बताया कि इसमें कार्यकारिणी समिति सहित सभी सदस्य/किसान, जिले के उपायुक्त, डीसीओ, जिला व प्रदेश के सहकारिता विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। इस आम सभा में एफपीओ की वार्षिक योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी तथा किसान हित की योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए, इस पर विचार विमर्श होगा तथा प्रस्ताव लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...