मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत सभी देवालयों में रविवार को चंद्रगहण लगने से नौ घंटे पहले सूतक लग जाने के कारण मंदिर का पट बंद हो जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि चंद्रगहण रविवार की रात 9:57 से लेकर रात 01:26 बजे तक रहेगा। रविवार की दोपहर 12 बजे आरती पूजन के बाद मंदिर का पट बंद हो जाएगा। पुन: सोमवार की सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...