चम्पावत, मई 26 -- पाटी। जीआईसी पाटी में पीटीए और एसएमसी का गठन किया गया। चंद्रकांत गहतोड़ी को पीटीए व नारायण सिंह खाती को एसएमसी का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा मुकेश जोशी को एसएमसी उपाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान बार्ड में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों रोहित मथेला, गौरव मथेला और कृष माहरा को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी ने वार्षिक आख्या पेश की। यहां शिक्षक गोकुलानंद भट्ट, जानकी देवी, मुकेश जोशी ,दीपक चंद्र, घनश्याम राम, पंकज तिवारी, रजनी रावत, सतीश जोशी, जीवन चंद्र, चेतराम, पनी राम, किशोर चंद्र, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...