वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चंदौली में बनने वाले बस स्टेशन और डिपो की डिजाइन तैयार हो गई है। 22 करोड़ से यह बस अड्डा चंदौली जिला मुख्यालय के पास 1.552 हेक्टेयर (लगभग 4.5 एकड़) भूमि पर बनेगा। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को निर्माण का जिम्मा दिया गया है। नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, अभी परिवहन निगम के वाराणसी रीजन में आने वाले चंदौली जिले में कोई बस अड्डा नहीं है। चंदौली डिपो की बसें गोलगड्डा बस अड्डे (काशी डिपो) में ही खड़ी होती हैं, जबकि इस डिपो की 53 बसों का संचालन कैंट बस अड्डे से किया जाता है। पिछले वर्ष चंदौली जिला मुख्यालय के पास भूमि चिह्नित कर परिवहन निगम को दी गई। 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक प्रभुनारायण सिंह ने प्रस्तावित बस स्टेशन की जगह भी देख...